ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपना पहला भारत दौरा रद्द कर दिया है. उनका यह भारत दौरा 13 जनवरी से शुरू होने वाला था. राजनयिक सूत्रों ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन के भारत दौरा रद्द होने की जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में आग लगने की घटना के बाद स्कॉट मॉरिसन ने अपना भारत दौरा रद्द किया है. उनका यह दौरा 13 से 16 जनवरी के बीच था.
इसके अलावा शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रपति स्कॉट मॉरिसन ने खुद भारत दौरा रद्द करने के संकेत दिए. दरअसल, नववर्ष की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आग की चपेट में आए कई लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में भारी संख्या में जंगली जीव-जंतुओं की भी मौत हुई है. इस आग में कई घर जलकर खाक हो चुके हैं. आसपास के इलाकों में करीब 50 हजार घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग फैलने से हालात इतने खराब हो गए कि गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी. कई लोगों को मजबूरन अपने घरों को छोड़ना पड़ा और इलाके में फंसे लोगों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग की लपटे काफी भयानक हैं. आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आग लगने वाले इलाके का हवाई सर्वे किया. इसके अलावा आग की चपेट में आए इलाके का दौरा किया.