scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई PM जूलिया पर फेंका गया सैंडविच

ऑस्ट्रलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड कैनबरा में एक हाई स्कूल गई हुई थीं, वहां उन पर पीछे से सैंडविच फेंका गया. रिपोर्ट के अनुसार, सैंडविच उनके पैरों पर गिरा. फेंकने वाले की पहचान नहीं हो सकी.

Advertisement
X
Julia Gillard
Julia Gillard

अब तक हमने जूता, अंडे और सड़े टमाटर फेंक कर अपना विरोध जताने का मामला देखा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में विरोध करने के लिए नया नुस्खा अपनाया गया. यहां की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर दूसरी बार सैंडविच फेंक कर विरोध जताया गया. यह दूसरी घटना कैनबरा के एक स्कूल की है जहां उनपर सैंडविच फेंका गया.

गिलार्ड ने इस घटना को मजाक में लेते हुए कहा, ‘फेंकने वाले ने शायद यह सोचा होगा कि मैं भूखी हूं.’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिलार्ड कैनबरा में एक हाई स्कूल गई हुई थीं, वहां उन पर पीछे से सैंडविच फेंका गया. रिपोर्ट के अनुसार सैंडविच उनके पैरों पर गिरा. फेंकने वाले की पहचान नहीं हो सकी.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस घटना से नाराज हैं, गिलार्ड ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘फेंकने वाले ने शायद यह सोचा होगा कि मैं भूखी हूं.’

हाल के दिनों में उन पर सैंडविच फेंके जाने की यह दूसरी घटना है. इसी महीने ब्रिसबेन में एक स्कूल में उन पर सैंडविच फेंका गया था. इस घटना को लेकर 16 वर्षीय एक छात्र को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement