अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को नशा-विरोधी पुलिस बल की इमारत में हुए आत्मघाती बम हमले में चार लोग मारे गए और छह अन्य घायल हुए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अधिकारियों ने बताया, 'हमले में अफगानिस्तान मंत्रालय के नशा-विरोधी विभाग के तीन विदेशी सलाहकार मारे गए.' विस्फोट सुबह लगभग 6.30 बजे काबुल हवाई अड्डे के पास आंतरिक मंत्रालय के परिसर में हुआ. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
अधिकारियों का कहना है कि हमलावर ने कथित तौर पर अफगानिस्तान खुफिया पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी.