scorecardresearch
 

PNB स्कैम: मेहुल चोकसी मामले में एंटीगुआ पुलिस ने शुरू की अपहरण एंगल से जांच

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बताया है कि मेहुल चोकसी के वकीलों ने एंटीगुआ के पुलिस कमिश्नर को कुछ लोगों की लिस्ट सौंपी है, जिनपर मेहुल चोकसी को अगवा करने का शक है. अब इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंटीगुआ में मेहुल चोकसी मामले में अपडेट
  • अपहरण की शिकायत पर शुरू की गई जांच

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी का अभी भारत आना तो कुछ वक्त के लिए टल गया है. लेकिन एंटीगुआ और डोमिनिका में लगातार हलचल जारी है. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बताया है कि मेहुल चोकसी के वकीलों ने एंटीगुआ के पुलिस कमिश्नर को कुछ लोगों की लिस्ट सौंपी है, जिनपर मेहुल चोकसी को अगवा करने का शक है.

मेहुल चोकसी के वकीलों ने पहले भी दावा किया था कि 23 मई, 2021 को मेहुल चोकसी को अगवा कर एंटीगुआ से डोमिनिका लाया गया था.  

अब एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने कहा है कि मेहुल चोकसी के वकीलों की ओर से आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई है कि उन्हें किडनैप किया गया. अब हमारी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी ये कितना सत्य है, इसपर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन अगर किडनैपिंग की बात में सच्चाई निकलती है तो बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने की ज़रूरत है. 

गैस्टन ब्राउन ने कहा कि एंटीगुआ में इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं, लेकिन मेहुल चोकसी के वकीलों की ओर से कुछ लोगों की लिस्ट सौंपी गई है, ऐसे में जांच जरूरी है. इस पूरे मामले में एंटीगुआ-भारत-डोमिनिका की साझेदारी की बातों को एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने गलत करार दिया और कहा कि ऐसा कुछ भी सच नहीं है. 

पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार मेहुल चोकसी लंबे वक्त से एंटीगुआ में रह रहा है, वह वहां का नागरिक भी है. मई के आखिरी हफ्ते में उसके डोमिनिका पहुंचने की खबर आई, बाद में वकीलों ने दावा किया कि उसे अगवा किया गया है. अभी मेहुल चोकसी डोमिनिका पुलिस की गिरफ्त में है, उसे भारत लाने की कोशिश की गई है. हालांकि, कोर्ट में सुनवाई जुलाई तक टल गई है. 

 

Advertisement
Advertisement