scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका: 21 नाबालिगों की रहस्यमय मौत पर हुए चौंकाने वाले खुलासे

दक्षिण अफ्रीका के ईस्ट लंदन शहर के एक नाइट क्लब में 21 नाबालिगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन नाबालिगों ने शायद गलती से कुछ ऐसा खाया या पिया है, जिसमें जहर हो. मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

Advertisement
X
 घटनास्थल के बाहर खड़े गमगीन परिजन (Photo: STR/AFP)
घटनास्थल के बाहर खड़े गमगीन परिजन (Photo: STR/AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण अफ्रीका के नाइट क्लब में हुई घटना
  • गलती से जहरीला खाने या पीने की आशंका

दक्षिण अफ्रीका के एक नाइट क्लब में 21 नाबालिगों की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत से पूरा देश सकते में है. यह घटना सोमवार को पूर्वी केप प्रांत के ईस्ट लंदन शहर के एक नाइट क्लब में हुई. 

पुलिस का कहना है कि शायद इन नाबालिगों ने गलती से कुछ ऐसा खाया, पिया या सूंघा हो, जो जहरीला हो.

हालांकि, अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मारे गए नाबालिगों में से कुछ स्कूली परीक्षाएं खत्म होने के बाद जश्न मनाने और कुछ जन्मदिन की पार्टी के लिए जुटे थे. इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है और साथ में नाबालिगों में शराब पीने के चलन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. 

प्रशासन ने किसी तरह की भगदड़ में मौत होने की आशंका से भी इनकार किया है. 

यह नाइट क्लब ईस्ट लंदन के सीनरी पार्क इलाके में है. यहां के लोगों का कहना है कि उन्होंने कुछ हफ्ते पहले प्रशासन से एन्योबेनी टैवर्न को बंद करने को कहा था क्योंकि यहां पर कम उम्र के बच्चों को शराब परोसी जाती है.

Advertisement

बता दें कि इसी नाइटक्लब में सोमवार को यह घटना हुई. इस नाइट क्लब का लाइसेंस सोमवार को रद्द कर दिया गया.

इस घटना के बाद एक स्थानीय चर्च की प्रार्थना सभा में शोक जताने वाले लोगों और पादरियों ने कम उम्र में जान गंवा चुके इन बच्चों के लिए प्रार्थना की. 

शवों पर बाहरी चोट के निशान नहीं

इन मृतकों में 17 साल की मोनेलो भी थी. मोनेलो के दादा मैक्साबिसो सिबोटोबोटो (50) ने बताया, मैं टूट गया हूं. हम बहुत गुस्से में हैं. लोग इस नाइट क्लब को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे. कोई इस नाइट क्लब से खुश नहीं था. यहां के लोग चाहते थे कि यह बंद हो जाए.

उन्होंने बताया, मोनेलो अपने माता-पिता के साथ नहीं रहती थी क्योंकि उसके पिता की मौत हो गई थी और उसकी मां घर से बहुत दूरी पर काम करती थी. 

इस घटना की सोशल पर सर्कुलेट हो रही तस्वीरों को अभी वेरिफाई नहीं किया गया है. इन तस्वीरों में नाइट क्लब के फर्श पर इन नाबालिगों को यहां-वहां देखा जा सकता है. कुछ बच्चे टेबल और काउच पर लेटे हुए हैं. उनके शरीर में कोई हरकत नजर नहीं आ रही.

एक महिला यांदीसवा नगकोजा कहती हैं, हम बहुत टूट गए हैं. इस घटना में हमारे परिवार के एक बच्चे की जान चली गई. वह इस साल 12वीं क्लास में पढ़ रही थी. हमें यकीन नहीं होता. 

Advertisement

वह कहती हैं, शवों को देखने पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नजर नहीं आते.

जहर देने की आशंका 

पूर्वी केप पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर तेमबिनकोसी किनाना कहते हैं कि इस घटना में जिन बच्चों की मौत हुई है. उनमें सबसे कम उम्र की पीड़िता 13 साल की एक बच्ची है.

इस घटना के बाद पूरा देश गमगीन है. इस मौके पर पुलिस मिनिस्टर भेकी सेले मीडिया को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. 

पूर्वी केप प्रांत के सामुदायिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता उनाथी बिनकोसे ने कहा, ऐसा हो सकता है कि इन नाबालिगों ने जो खाया, पिया हो, वह जहरीला हो.

उन्होंने कहा कि घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज में हुक्का पाइप देखे जा सकते हैं. 

शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. उन्होंने नाइटक्लब में किसी तरह की भगदड़ की रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा, यह भगदड़ का मामला नहीं है.

वहीं, जर्मनी में जी7 सम्मेलन में शिरकत कर रहे राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को नाइटक्लब में  इकट्ठा होने दिया गया.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में 18 साल से कम उम्र के लोगों का शराब पीना या उन्हें शराब परोसना गैरकानूनी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement