scorecardresearch
 

IS में शामिल होने जा रहे 24 वर्षीय अमेरिकी युवक को 82 महीने जेल की सजा

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में भर्ती होने के लिए सीरिया जाने का प्रयास कर रहे एक 24 वर्षीय अमेरिकी युवक को 82 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. जांच एजेंसी FBI के आधिकारिक बयान के मुताबिक...

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में भर्ती होने के लिए सीरिया जाने का प्रयास कर रहे एक 24 वर्षीय अमेरिकी युवक को 82 महीने जेल की सजा सुनाई गई है.

जांच एजेंसी FBI के आधिकारिक बयान के मुताबिक, अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश सैम स्पार्क्‍स ने शुक्रवार को टेक्सास के माइकल टॉड उर्फ फारुख को आतंकवादी संगठन को मदद पहुंचाने का प्रयास करने के अपराध में 82 महीने कैद की सजा सुनाई है.

वोल्फे ने स्वीकार किया है कि उसने अगस्त 2013 से 17 जून, 2014 के दौरान IS को सहायता प्रदान कराने के लिए सीरिया जाने की योजना बनाई थी. वोल्फे ने इससे पहले स्वीकार किया था कि उसने आवेदन दिया था. उसने शारीरिक योग्यता प्रशिक्षण में भाग लिया, सैन्य कौशल सीखे और जिहाद में शामिल होने की अपनी योजना के बारे में किसी को भनक नहीं लगने दी.

हवाई सफर के दौरान हुई गिरफ्तारी
वोल्फे ने एफबीआई के एक खुफिया कर्मचारी से मिलने के लिए एयरलाइन टिकट भी खरीद लिए थे. उसे 17 जून को ह्यूस्टन से कनाडा के टोरंटो में विमान में सवार होने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

घरेलू सुरक्षा के लिए अमेरिकी मंत्री जे जॉन्सन ने कहा कि पश्चिमी देशों ks लगभग 4,000, अमेरिका के 100 लड़ाकों सहित दुनियाभर के 22,000 से अधिक लड़ाके IS में शामिल होने के लिए सीरिया चले गए हैं.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement