अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के बढ़ते असर के कारण हालात लगातार मुश्किल भरे होते जा रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बड़ा बयान दिया है. जो बाइडेन का कहना है कि अमेरिका (America) ने जो अपनी सेना वापस बुलाने का फैसला लिया है, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. ये बयान तब आया है जब अमेरिकी सेना की वापसी के बीच तालिबान लगातार अफगानिस्तान के शहरों पर कब्ज़ा कर रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से अमेरिका के सभी जवानों की वापसी की बात कही है. पेंटागन के मुताबिक, करीब 90 फीसदी जवान वापस अपने मुल्क लौट भी चुके हैं और इसी महीने ये आंकड़ा 100 फीसदी तक पहुंच सकता है.
व्हाइट हाउस में जब जो बाइडेन से सवाल हुआ और अफगानिस्तान को लेकर नीति में बदलाव करने की बात पूछी गई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. जो बाइडेन ने कहा कि हमने पिछले 20 साल में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, अफगानी सेना को तैयार किया है. लेकिन, अफगानी नेताओं को साथ आना होगा वहां पर हमने अपने हज़ारों लोगों को खो दिया है.
अफगान को खुद के लिए लड़ना होगा - बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें खुद के लिए लड़ाई लड़नी होगी, उन्हें अपने देश के लिए लड़ना होगा. हालांकि, जो बाइडेन ने ये भी कहा कि अभी अमेरिका अपनी ओर से एयर सपोर्ट करता रहेगा, जिसका वादा हमने किया है. इसके अलावा अफगानी आर्मी को हमारी आर्थिक मदद भी जारी रहेगी.
गौरतलब है कि अमेरिका के अफगानिस्तान से बाहर आने के फैसले के बाद से ही तालिबान ने यहां पर हमले तेज़ कर दिए. पिछले करीब एक हफ्ते में ही तालिबान ने अफगानिस्तान के एक दर्जन से अधिक नए शहरों पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अफगानिस्तान की ओर से दुनिया से मदद की गुहाऱ लगाई जा रही है.
भारत ने भी बिगड़ते हालातों को देखते हुए अफगानिस्तान के मज़ार ए शरीफ़ से अपने कर्मचारियों, राजनयिकों को वापस बुला लिया है. बीते दिन ही स्पेशल फ्लाइट के जरिए सभी को भारत वापस लाया गया है.