scorecardresearch
 

'नॉर्थ कोरिया ने परमाणु हमला किया तो अमेरिका करेगा पलटवार', साउथ कोरिया की जासूस एजेंसी के संभावित चीफ का दावा

जोंग-सोक ने कहा कि अगर नॉर्थ कोरिया साउथ कोरिया पर परमाणु हमला करता है, तो अमेरिका निश्चित रूप से नॉर्थ कोरिया पर परमाणु हमला करेगा. दरअसल, उत्तर कोरिया लंबे समय से न्यूक्लियर प्रोग्राम चला रहा है और माना जाता है कि उसने परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी फिसाइल मैटेरियल जमा कर लिया है.

Advertisement
X
 नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया में लंबे समय से तनाव का माहौल है
नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया में लंबे समय से तनाव का माहौल है

दक्षिण कोरिया की जासूस एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (NIS) के निदेशक पद के लिए नामित ली जोंग-सोक ने कहा कि अगर नॉर्थ कोरिया साउथ कोरिया पर परमाणु हमला करता है, तो अमेरिका निश्चित रूप से नॉर्थ कोरिया पर परमाणु हमला करेगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जब ली जोंग-सोक से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अमेरिका, नॉर्थ कोरिया जैसे परमाणु हथियार और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) रखने वाले देश पर हमला करेगा और खुद को खतरे में डालेगा? तो इसके जवाब में ली ने कहा कि हां, यही मेरा विश्वास है. उन्होंने आगे कहा कि अगर नॉर्थ कोरिया साउथ कोरिया पर न्यूक्लियर अटैक करेगा, तो वह स्थिति सीधे कोरिया-अमेरिका सुरक्षा गठबंधन से जुड़ी हुई होगी.

बता दें कि उत्तर कोरिया लंबे समय से न्यूक्लियर प्रोग्राम चला रहा है और माना जाता है कि उसने परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी फिसाइल मैटेरियल जमा कर लिया है. हालांकि उसने अब तक ऐसा कोई मिसाइल परीक्षण नहीं किया है जिसमें परमाणु हथियार लगाए गए हों.

ली जोंग-सोक को दक्षिण कोरिया के नए उदारवादी राष्ट्रपति ली जे म्यूंग ने NIS का प्रमुख बनाने के लिए नामित किया है. राष्ट्रपति ली जे म्यूंग ने 4 जून 2025 को पदभार संभाला था. ये बयान ऐसे समय में आया है जब कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा हुआ है और उत्तर कोरिया लगातार सैन्य शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. इस बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सुरक्षा साझेदारी एक बार फिर चर्चा में है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement