scorecardresearch
 

भारतीय मीडिया की तारीफ कर निशाने पर आए बाइडेन, खफा हुआ अमेरिकी मीडिया तो देनी पड़ गई सफाई

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी. जो बाइडेन ने इस दौरान भारतीय मीडिया की तारीफ की थी और अमेरिका के रिपोर्टर्स की आलोचना करते हुए कहा था कि वे एक विदेशी लीडर के सामने मुद्दे से भटक रहे  थे और अपनी बात के प्वाइंट पर नहीं आ पा रहे थे. पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा खत्म हो चुका है और अब व्हाइट हाउस ने भी अमेरिकन मीडिया को मनाने की पहल की है. 

Advertisement
X
जो बाइडेन फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
जो बाइडेन फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जो बाइडेन ने भारतीय मीडिया को US मीडिया से बताया था बेहतर
  • व्हाइट हाउस ने अब दिया मीडिया को जवाब

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी. जो बाइडेन ने इस दौरान भारतीय मीडिया की तारीफ की थी और अमेरिका के रिपोर्टर्स की आलोचना करते हुए कहा था कि वे कई बार विदेशी नेता के सामने मुद्दे से भटक जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि अमेरिकन मीडिया की तुलना में भारतीय मीडिया का आचरण ज्यादा बेहतर है. पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा खत्म हो चुका है और अब व्हाइट हाउस ने अमेरिकी मीडिया में सफाई पेश की है. 

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटी जेन साकी को मंगलवार को इस मामले को लेकर अमेरिका के कई पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. हालांकि, जेन ने भी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान का बचाव किया और कहा कि वे किसी भी पत्रकार को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बाइडेन ने कहा था कि कभी-कभी अमेरिकन मीडिया प्वाइंट पर नहीं आ पाता है. मैं जानती हूं कि कोई भी इस तरह की बात नहीं सुनना चाहेगा.

उन्होंने आगे कहा कि पर मुझे लगता है कि वो कहना चाहते थे कि जैसे मान लीजिए वो कोविड वैक्सीन के बारे में आज बात करना चाहते हैं तो कुछ सवाल इसी टॉपिक से जुड़े हो सकते हैं लेकिन कई बार उसी मुद्दे से जुड़ी चीजों को लेकर सवाल करने की जगह सवाल दूसरी दिशाओं में भटक जाते हैं, मुझे लगता है कि वे अपनी इसी बात को अमेरिकन मीडिया से कहना चाहते थे. मुझे नहीं लगता कि वे अपने इस बयान के सहारे अमेरिकन मीडिया की तीखी आलोचना करना चाहते थे. 

Advertisement

'भारतीय मीडिया के साथ अमेरिकन मीडिया की तुलना कैसे कर सकते हैं'

व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक रिपोर्टर ने अमेरिकन मीडिया और भारतीय मीडिया के साथ हुई तुलना को लेकर भी सवाल उठाए. इस रिपोर्टर ने कहा कि रिपोर्टर्स विद आउट बॉर्डर्स की लिस्ट के अनुसार, भारत का मीडिया प्रेस फ्रीडम के मामले में 142वें नंबर पर है. अमेरिका की प्रेस फ्रीडम के मामले में रैंकिंग 44 है. वे आखिर अमेरिकन मीडिया की भारतीय मीडिया के साथ तुलना भी कैसे कर सकते हैं?

इस पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के साथ काम करने के बाद, उनके साथ 9 महीने बिताने के बाद, ये देखने के बाद कि उन्होंने 140 से ज्यादा बार प्रेस के सवालों का जवाब दिया है, मैं इस बारे में कहना चाहती हूं कि राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रेस की बहुत इज्जत करते हैं और वे फ्री प्रेस के महत्व को भी समझते हैं. हम इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि जब हम यात्रा कर रहे हों तब हमारे साथ प्रेस हो, जब हम विदेश यात्रा कर रहे हों, तब हमारे साथ प्रेस हो. इससे उनकी प्रेस को लेकर कमिटमेंट जाहिर होती है और वे इस कमिटमेंट को आगे भी निभाते रहेंगे. 


 

Advertisement
Advertisement