scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीन ले चुके विदेशी नागरिकों को अब US में मिलेगी एंट्री, 8 नवंबर से होगा अमल

कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका में मार्च 2020 में जमीन और हवाई मार्ग से गैर-आवश्यक यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन अब ये प्रतिबंध खुलने लगा है. दरअसल, 8 नवंबर से अमेरिका पूरी तरह टीका ले चुके विदेशी यात्रियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति देगा.

Advertisement
X
अमेरिका में पूरी तरह टीका ले चुके विदेशियों को एंट्री,  8 नवंबर से लागू होगी नीति
अमेरिका में पूरी तरह टीका ले चुके विदेशियों को एंट्री, 8 नवंबर से लागू होगी नीति
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीका ले चुके विदेशियों को 8 नवंबर से US में एंट्री
  • मान्य होंगे WHO आपातकालीन उपयोग सूची के टीके

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को घोषणा की कि 8 नवंबर से अमेरिका पूरी तरह टीका ले चुके विदेशी यात्रियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति देगा. नई तारीख के लागू होने की घोषणा के साथ, अमेरिका अनिवार्य रूप से भारत, यूनाइटेड किंगडम और चीन जैसे देशों से यात्रा प्रतिबंध हटा देगा. 

व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव केविन मुनोज ने कहा, "अमेरिका की ये नई यात्रा नीति 8 नवंबर से शुरू होगी." उन्होंने एक ट्वीट में कहा "यह घोषणा और तारीख अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा और भूमि यात्रा दोनों पर लागू होती है. यह नीति सार्वजनिक स्वास्थ्य, कड़े और सुसंगत द्वारा निर्देशित है".

नई यात्रा नीति की घोषणा पहली बार 20 सितंबर को की गई थी. इसके तहत, अमेरिका या विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अनुमोदित वैक्सीन के साथ कोविड-19 के खिलाफ टीका ले चुके विदेशी नागरिक को देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इसको लेकर रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा जल्द ही गाइडलाइन जारी होने की उम्मीद है.

बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, कोरोना का बहुत बुरी मार झेल चुके अमेरिका में वायरस ने 721,848 लोगों की जान ले ली है, साथ ही 44,783,838 लोग संक्रमण की चपेट में आए.

Advertisement

सीडीसी की वेबसाइट बताती है कि, संयुक्त राज्य में एंट्री के लिए स्वीकृत टीकों में एफडीए द्वारा अनुमोदित या अधिकृत और डब्ल्यूएचओ आपातकालीन उपयोग सूची के टीके शामिल होंगे. सीडीसी और इंटरएजेंसी इस नई यात्रा नीति को लागू करने के लिए आदेश और गाइडलाइन डॉक्युमेंट विकसित करने के लिए काम कर रही हैं.  एयरलाइंस के लिए, एयरलाइन यात्रियों के लिए, और भूमि सीमा से जरिए आने वाले लोगों के लिए 8 नवंबर से पहले सभी जानकारी जारी की जाएगी.

बताते चलें कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका में मार्च 2020 में जमीन और हवाई मार्ग से गैर-आवश्यक यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था.  जनवरी 2020 में चीनी यात्रियों को देश से बाहर रखने के साथ ये प्रतिबंध शुरू हुए और इसके बाद में प्रतिबंध कब और कैसे हटाए जाएंगे इसकी जानकारी के बिना कई और देशों पर प्रतिबंध लगा दिए गए. 

 

Advertisement
Advertisement