मार्क एस्पर अमेरिका के नए कार्यवाहक रक्षा मंत्री होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क एस्पर को नया रक्षा मंत्री चुना है. व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मौजूदा रक्षा मंत्री मार्क एस्पर फिलहाल रक्षा मंत्रालय के अस्थाई मुखिया होंगे.
बता दें कि इसी सप्ताह रक्षा मंत्री के तौर पर नामित पैट्रिक शानहान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सीनेट नियुक्ति की पुष्टि के लिए सुनवाई से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क को रक्षा सचिव बनाए जाने को लेकर 18 जून को ही ट्वीट किया था.
JUST IN: Trump says Acting Secretary of Defense Shanahan has decided not to go forward with his confirmation process, Mark Esper to replace him pic.twitter.com/5jyttMstMy
— Reuters Top News (@Reuters) June 18, 2019
हालांकि मार्क एस्पर अभी कार्यवाहक रक्षा मंत्री के रूप में पद संभालेंगे. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मार्क एस्पर रविवार को कार्यवाहक रक्षा मंत्री के रूप में कार्य करना शुरू करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने डेविड नॉर्विस्ट (David Norquist) को पेंटागन का चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर नियुक्त किया है. बता दें कि मार्क एस्पर एक पूर्व सैनिक हैं और इराक के खाड़ी युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं. वह कार्यवाहक रक्षा मंत्री के रूप में काम कर रहे पैट्रिक शानहान की जगह लेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क एस्पर को रक्षा मंत्री नियुक्त किए जाने को लेकर 18 जून को ही ट्वीट किया था. इस ट्वीट में ट्रंप ने मार्क एस्पर को जानने और उनके द्वारा रक्षा मंत्री के रूप में अच्छा काम करने के बात कही थी. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मैं मार्क को जानता हूं और मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह बहुत अच्छा करेंगे.’
मार्क एस्पर को लेकर ट्रंप का ट्वीट
....I thank Pat for his outstanding service and will be naming Secretary of the Army, Mark Esper, to be the new Acting Secretary of Defense. I know Mark, and have no doubt he will do a fantastic job!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 18, 2019
हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि मार्क एस्पर को स्थायी तौर पर रक्षा मंत्री भी नामित किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘मार्क एस्पर के लिए यह सबकुछ बहुत जल्दी हो सकता है. वह अनुभवी हैं, हम जिन चीजों के बारे में लंबे समय से बातें कर रहे हैं, वह उन्हीं के बीच रहे हैं.’
पैट्रिक शानहान को लेकर ट्रंप का ट्वीट
मार्क एस्पर को कार्यवाहक रक्षा सचिव नामित किए जाने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने पैट्रिक शानहान को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने रक्षा सचिव के रूप में पैट्रिक शानहान के काम की शानदार तारीफ की थी. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘रक्षा सचिव पैट्रिक शनहान ने शानदार काम किया. उन्होंने अपने पद पर आगे सेवा नहीं बढ़ाने फैसला लिया है, ताकि वह अपने परिवार को अधिक समय दे सकें.’
Acting Secretary of Defense Patrick Shanahan, who has done a wonderful job, has decided not to go forward with his confirmation process so that he can devote more time to his family....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 18, 2019
बता दें कि रक्षा मंत्री के तौर पर नामित पैट्रिक शानहान से निजी कारणों का हवाला देते हुए सीनेट नियुक्ति की पुष्टि के लिए सुनवाई से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने कहा था कि इससे कुछ पुराने घाव ताजा हो जाएंगे, जिनसे उनके बच्चों को बहुत तकलीफ होगी. उन्होंने इन घावों को भरने में वर्षों का वक्त दिया है.