इजराइल में गोलन हाइट्स का नाम बदलकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा गया है. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल के नियंत्रण वाले गोलन हाइट्स नामकरण डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर करने का ऐलान किया है.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में रविवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ट्रंप के नाम पर नई बस्ती का नाम रखने का ऐलान किया गया. मंत्रिमंडल की बैठक में कहा गया कि द गोलन हाइट्स को अब ट्रंप हाइट्स के नाम से जाना जाएगा. नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को इजराइल का अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है.
Establishing a new community in the Golan Heights named after a friend of Israel, US President @realDonaldTrump. A historic day! 🇮🇱🇺🇸 pic.twitter.com/lvG8MJxtxq
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) June 16, 2019
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्वीट करके ऐतिहासिक दिन करार दिया तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी सम्मान देने के लिए इजराइली पीएम को धन्यवाद दिया. बता दें कि नेतन्याहू ने अप्रैल में जानकारी दी थी कि गोलन हाइट्स को जल्दी ही नया नाम दिया जाएगा.
Thank you Mr. Prime Minister, a great honor! https://t.co/ozLz84g3i0
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 17, 2019
बता दें कि 1967 में सीरिया के साथ हुए युद्ध के दौरान इजराइल ने गोलन हाइट्स को अपने कब्जे में ले लिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 मार्च में यह माना कि गोलन हाइट्स अब इजराइल का अभिन्न अंग है. गोलन हाइट्स सीरिया की राजधानी दमिश्क से करीब 60 किलोमीटर दूर है और यह क्षेत्र लगभग एक हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.