scorecardresearch
 

अलास्का में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 1995 के बाद सबसे तेज झटके

अलास्का अमेरिका का ही एक राज्य है. इसका अधिकतर इलाका जंगल, पहाड़ी क्षेत्र से घिरा हुआ है. एडवेंचर एरिया होने के कारण यह क्षेत्र टूरिस्ट की पसंद में से एक रहता है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अलास्का के नॉर्थ स्लोप पर रविवार को जबरदस्त भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गई. भूकंप विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार सुबह करीब सात बजे 6.4 तीव्रता का भूंकप आया जिसका केन्द्र फैयरबैंक्स से उत्तरपूर्व में 343 मील (551 किलोमीटर) और कविक रिवर कैंप से 42 मील (67 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था.

एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से करीब छह मील (9.9 किलोमीटर) नीचे था. भूकंप विशेषज्ञ माइक वेस्ट ने एंकोरेज डेली न्यूज को बताया कि नॉर्थ स्लोप पर आया भूकंप अब तक का सबसे तेज झटका था.

उन्होंने डेली न्यूज को बताया कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है जिसे समझने में हमें कुछ समय लगेगा. वेस्ट ने समाचारपत्र को बताया कि इससे पहले नॉर्थ स्लोप पर भूकंप का सबसे तेज झटका वर्ष 1995 में महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गयी थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement