एहांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एअर इंडिया की फ्लाइट AI 315 ने उड़ान भरी, लेकिन टेक्निकल खराबी के संदेह के कारण लगभग 90 मिनट बाद ही यह फ्लाइट वापस हांगकांग लौट गई. यह जानकारी फ्लाइटट्रेकर के जरिए भी सामने आई है. फ्लाइट ने 16 जून 2025 को सुबह लगभग 9:30 बजे उड़ान भरी थी.
पायलट की एअर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत की ऑडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें पायलट स्पष्ट रूप से कहते सुने गए, "हम आगे नहीं बढ़ना चाहते." इस बातचीत से स्पष्ट होता है कि उन्होंने सुरक्षा कारणों से उड़ान को जारी रखने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: इतना बड़ा प्लेन हादसा और एअर इंडिया CEO के पास अपने दो शब्द भी नहीं, यहां से उठाई स्पीच!
इसी मॉडल का विमान अहमदाबाद में हुआ क्रैश
एअर इंडिया की ओर से बताया गया कि यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल का था, वही मॉडल जो 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के बाद क्रैश हो गया था. उस दुर्घटना में 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी, और रेजिडेंशिल क्षेत्र में क्रैश की वजह से कई अन्य लोग भी चपेट में आए थे.
यात्रियों के लिए की जा रही दूसरी व्यवस्था
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "AI315, हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरते समय तकनीकी कारणों से वापस हांगकांग लौट आई. विमान सुरक्षित तरीके से हांगकांग एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है और फिलहाल जांच की जा रही है. यह सभी सुरक्षा उपायों के तहत की जा रही है."
यह भी पढ़ें: एअर इंडिया के एक और विमान में आई तकनीकी खामी, हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी
उन्होंने आगे कहा कि प्रभावित यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. प्रवक्ता ने कहा, "हम यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं ताकि इस अनपेक्षित व्यवधान से उनकी परेशानी कम हो सके."
यह घटना बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान से जुड़ी दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले, 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद AI 171 क्रैश हो गई थी. इसके अलावा बीते रविवार को ब्रिटिश एयरवेज की एक ड्रीमलाइनर फ्लाइट, जो चेन्नई जा रही थी, भी तकनीकी खराबी के कारण लंदन वापस लौट आई थी.