हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 315 तकनीकी खराबी की वजह से बीच रास्ते से हांगकांग लौट गई. सूत्रों के मुताबिक पायलट ने फ्लाइट में तकनीकी खराबी की आशंका जताई थी, जिसके बाद विमान की हांगकांग में इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला लिया और फ्लाइट को सुरक्षित रूप से हांगकांग के एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया है.
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI315, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने सोमवार सुबह हांगकांग से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने की बाद फ्लाइट में तकनीकी समस्या सामने आई. इसके बाद मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, पायलट ने मूल स्थान पर लौटने का फैसला किया.
सूत्रों के अनुसार, उड़ान AI 315 ने हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का संदेह हुआ. सावधानी के तौर पर, पायलट ने विमान को मूल हवाई अड्डे हांगकांग वापस लाने का फैसला किया. विमान सुरक्षित रूप से हांगकांग हवाई अड्डे पर उतर गया है और वर्तमान में विमान की विस्तृत सुरक्षा जांच चल रही है.
वहीं, हांगकांग में फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. हालांकि, अभी एअर इंडिया ने तकनीकी समस्या की प्रकृति या उड़ान के फिर से शुरू करने के बारे में अभी तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है.
अहमदाबाद विमान हादसा
आपको बता दें कि बीते दिनों अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया का 787-8ड्रीमलाइनर विमान सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघानीनगर इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज कैंपस की बिल्डिंग पर जा गिरा और विमान में आग लग गई. इस विमान हादसे में 279 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 241 विमान सवार और पांच एमबीबीएस छात्र भी शामिल हैं.
दुर्घटना के कारण विमान में भयंकर आग लग गई, जिससे विमान मलबे में तब्दील हो गया. विमान में 230 यात्री, दो पायलट और दस चालक दल के सदस्य सवार थे. चमत्कारिक रूप से भारतीय मूल का एक ब्रिटिश नागरिक बच गया और उसका अभी इलाज चल रहा है.