scorecardresearch
 

पंजशीर: अहमद शाह मसूद की बरसी पर तालिबान की क्रूरता, मकबरे पर तोड़फोड़

पंजशीर प्रांत के बाजारख शहर में तालिबान के लड़ाकों ने अहमद शाह मसूद के मकबरे पर तोड़फोड़ की. तालिबान के लड़ाकों ने यहां शीशों को तोड़ा और बाकी चीज़ों को भारी नुकसान पहुंचाया. 

Advertisement
X
तालिबान के लड़ाकों ने मकबरे में की तोड़फोड़ (फोटो:  Aamaj News)
तालिबान के लड़ाकों ने मकबरे में की तोड़फोड़ (फोटो: Aamaj News)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तालिबान के लड़ाकों ने फिर दिखाई क्रूरता
  • शेर ए पंजशीर के मकबरे पर तोड़फोड़

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने अपना क्रूर चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को पंजशीर प्रांत के बाजारख शहर में तालिबान के लड़ाकों ने अहमद शाह मसूद के मकबरे पर तोड़फोड़ की. तालिबान के लड़ाकों ने यहां शीशों को तोड़ा और बाकी चीज़ों को भारी नुकसान पहुंचाया. 

अहम बात ये है कि आज ही अहमद शाह मसूद की 20वीं बरसी है, 9 सितंबर 2001 को अलकायदा के आतंकियों ने अहमद शाह मसूद की हत्या कर दी थी. इसके ठीक दो दिन बाद अलकायदा ने अमेरिका में आतंकी हमला किया था. 

1990 के दशक से पहले जब अफगानिस्तान पर सोवियत ने कब्जा किया था, तब अहमद शाह मसूद की अगुवाई में ही पंजशीर के लड़ाकों ने उन्हें मात दी थी. सोवियत के जाने के बाद अमेरिका ने अपने पैर पसारने शुरू किए थे. 

अहमद शाह मसूद के बेटे लड़ रहे हैं जंग

गौरतलब है कि अब दो दशक के बाद शेर ए पंजशीर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद तालिबान के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. पंजशीर इलाके में नॉर्दर्न एलायंस की ओर से तालिबान को कड़ी चुनौती दी जा रही है.

Advertisement

तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर पर उसका कब्जा हो गया है, लेकिन इससे उलट नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि 60 फीसदी पंजशीर पर अभी भी उनका ही अधिकार है. अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह इस वक्त पंजशीर में ही मौजूद हैं. 

तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन कोई भी हल नहीं निकला. इसके बाद दोनों गुटों में काफी मुठभेड़ हुई, जिसमें सैकड़ों लड़ाकों की जान चली गई है. हालांकि, अभी बीते कुछ दिनों में पंजशीर में शांत माहौल है लेकिन नॉर्दर्न एलायंस का दावा है कि वो आखिरी दम तक अपनी ज़मीन नहीं छोड़ेंगे.  


 

Advertisement
Advertisement