scorecardresearch
 

भारत-US संबंधों से तिलमिलाए नवाज शरीफ ने चीन के साथ रक्षा सौदे पर लगाई मुहर

भारत-अमेरिकी रक्षा सौदे के बाद पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की कैबिनेट ने चीन के साथ लंबे समय का रक्षा सौदा किया है. पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार इस सौदे पर मुहर नवाज शरीफ के लंदन से अपने बीमारी के इलाज कराकर लौटने के बाद लगी है.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने चीन के साथ किया लंबे समय का रक्षा सौदा
पाकिस्तान ने चीन के साथ किया लंबे समय का रक्षा सौदा

भारत-अमेरिकी रक्षा सौदे के बाद पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की कैबिनेट ने चीन के साथ लंबे समय का रक्षा सौदा किया है. पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार इस सौदे पर मुहर नवाज शरीफ के लंदन से अपने बीमारी के इलाज कराकर लौटने के बाद लगी है.

मसौदा तैयार
अखबार के रिपोर्ट की मुताबिक पकिस्तान और चीन के बीच जो रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग करने की सहमति बनी है उसका मसौदा तैयार कर लिया गया है.

भारत-अमेरिका की करीबी से तिलमिलाया PAK
दोनों देशों के बीच आंतरिक मामले में हस्तक्षेप न करना, आपसी फायदे और सामरिक सुरक्षा के लिए हथियार और उससे संबंधित तकनीक के हस्तांतरण की रजामंदी हुई है. ये समझौता 2011 में ही होना था लेकिन पकिस्तान ने इस डर से चीन के साथ सम्झौता नहीं किया ताकि अमेरिका और भारत नजदीक न आ जाए लेकिन अब जबकि भारत और अमेरिका की बीच सामरिक मामले में सहमति बनी, साथ ही अमेरिकी विदेश सचिव का भारत दौरा हुआ तो पकिस्तान इससे तिलमिला गया.

Advertisement

चीन के साथ बढ़ा रहा नजदीकी
अब चीन और पकिस्तान के बीच जो सहमति बनी है, उसका खुलासा हो रहा है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पकिस्तान अलग थलग हो गया है. उसके बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ईरान से अब अच्छे ताल्लुकात नहीं है, इसलिए चीन के साथ संबंधों को प्रागढ़ करने के कोशिश कर रहा है.

Advertisement
Advertisement