युद्ध से लगभग ध्वस्त अफगानिस्तान में एक नौजवान कुछ अलग कारणों से सुर्खियों में है. यह है 20 वर्षीय अब्बास अलीज़ादा जो बिल्कुल ब्रुस ली की तरह दिखता है और उन्हीं की तरह लड़ता है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रहने वाला अलीज़ादा वहां ब्रुस हाज़रा के नाम से जाना जाता है और वह बिल्कुल ली की ही तरह किक लगाता है और बैक फ्लिप करता है. उसके बाल भी ब्रुस ली की तरह कटे हुए हैं.

अलीज़ादा काबुल के दारुलअमान महल में प्रैक्टिस करता है. किसी समय यह वहां के बादशाह अमानुल्ला खान की रिहायश थी. युद्ध में यह लगभग बर्बाद हो गया. वहां उसे वुशु अकादमी में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग मिलती है.
अलीज़ादा एक बेहद गरीब परिवार का लड़का है. उसके 10 भाई-बहन हैं और उसके पिता घर का खर्च नहीं उठा सकते. लेकिन चीनी मार्शल आर्ट्स सिखाने वालों ने उसकी प्रतिभा देखकर उसे चुन लिया.

अलीज़ादा अब इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो चुका है. अब उसे सारी दुनिया में लोग जानने लग गए हैं. वहां की सरकार भी खेलों को बढ़ावा दे रही है. दरअसल इस्लामी कट्टरपंथियों ने वहां टीवी और मार्शल आर्ट्स पर बैन लगा रखा है. लेकिन फिलहाल उसे जनता का समर्थन मिला हुआ है.