scorecardresearch
 

गोवा में मार्शल आर्ट प्रशिक्षित महिलाएं चलाएंगी टैक्सी

गोवा सरकार ने गुरुवार से पद्रेश में नई रेडियो टैक्सी सेवा शुरू की है. दिलचस्‍प बात यह है कि ये रेडियो टैक्सियां मार्शल आर्ट प्रशिक्षित महिलाएं चलाएंगी. गोवा पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष नीलेश कब्राल ने कहा कि इस सेवा को शुरू करने का मकसद इस तथ्य को स्थापित करना है कि गोवा महिलाओं के लिए एक सुरक्षित टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन है.

Advertisement
X
गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पार्रिकर
गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पार्रिकर

गोवा सरकार ने गुरुवार से प्रदेश में नई रेडियो टैक्सी सेवा शुरू की है. दिलचस्‍प बात यह है कि ये रेडियो टैक्सियां मार्शल आर्ट प्रशिक्षित महिलाएं चलाएंगी. गोवा पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष नीलेश कब्राल ने कहा कि इस सेवा को शुरू करने का मकसद इस तथ्य को स्थापित करना है कि गोवा महिलाओं के लिए एक सुरक्षित टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन है.

गुरुवार का यह सेवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने लॉन्‍च की, वहीं इस मौके पर कब्राल ने कहा, 'हम यह संदेश भेजना चाहते हैं कि गोवा पर्यटकों और खासकर महिला पर्यटकों के लिए एक सुरक्षित जगह है. ये टैक्सियां खास तौर से महिलाओं के लिए हैं. इन टैक्सियों के लिए एक नियम यह होगा कि इसमें यात्रा करने वालों में कम से कम एक महिला का होना अनिवार्य होगा.'

कब्राल ने आगे कहा कि टैक्सियों में सरकार द्वारा मंजूर किरायों की सूची है. रेडियो टैक्सी में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगा होगा. इन टैक्सियों को कलांगुटे, कंडोलिम, कोल्वा और अन्य प्रसिद्ध समुद्र तटों पर तैनात किया जाएगा. महिला ड्राइवरों को मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित किया गया है और उन्हें राज्य और प्रमुख पर्यटन केंद्रों की समुचित जानकारी है.

हालांकि कब्राल ने बताया कि इन टैक्‍सि‍यों के लिए पुरुष ड्राइवरों का भी स्‍वागत किया जाएगा, लेकिन इसके लिए उन्‍हें पहले प्रशिक्षण प्रक्रिया से गुजरना होगा. गोवा में हर साल करीब 30 लाख देसी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं.

Advertisement

-इनपुट IANS से.

Advertisement
Advertisement