भुवनेश्वर में पुलिस विभाग ने लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की शिक्षा देने के लिए एक प्रोग्राम चलाने का फैसला किया है. इस प्रोग्राम में स्कूली और कॉलेज की लड़कियों को शामिल किया जाएगा.
लड़कियों के विरूद्ध बढ़ती हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार ने पिछले साल भी इसी तरह के प्रोग्राम की शुरुआत कॉलेजों में की थी. इस प्रोग्राम के तहत लड़कियों को मार्शल आर्ट्स सिखाई जाएगी.
यह शिक्षा देने के लिए अलग-अलग बैच बनाए गए हैं. प्रत्येक बैच में 30 लड़कियां होंगी, जिनकी उम्र 14 साल से अधिक होगी. राज्य सरकार कॉलेज छात्रों में बढ़ते अपराध को देखते हुए कॉलेजों में नैतिक शिक्षा की शुरुआत भी जल्द ही कर सकती है.