अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के साथ ही ये देश फिर अस्थिरता की ओर बढ़ गया है. सड़कों पर फिर वही 20 साल पुराना मंजर देखने को मिल रहा है. हाथों में बंदूक ताने तालिबानी खड़े हैं, जान की भीख मांगता आम अफगानी है और काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में यात्री लगातार अफगानिस्तान छोड़ने की होड़ में दिखाई पड़ रहे हैं. अब इन बिगड़ते हालात पर चर्चा करने के लिए सात देश साथ आने जा रहे हैं. आज यानी मंगलवार को जी 7 की एक अहम बैठक होने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका भी अब अपनी अफगानिस्तान रणनीति में बड़े बदलाव करने जा रहा है. आइए जानते हैं कि अफगानिस्तान पर अब तक के 10 बड़े अपडेट
1. अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति पर आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 7 देश के नेताओं संग बैठक करने जा रहे हैं. वर्चुअल बैठक में अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली और जापान के नेता भी शामिल होंगे.
2. तालिबान की तरफ से अमेरिका को चेतावनी दे दी गई है कि 31 अगस्त तक उन्हें अपने तमाम सैनिकों को वापस बुलाना होगा. तालिबान के प्रवक्ता सोहेल शाहीन ने सोमवार को कतर में बयान दिया है कि अगर अमेरिका अपने सैनिकों की वापसी में देरी करता है, तो उसको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
3. इस समय तालिबान के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं पंजशीर के लड़ाके. इन्हीं लड़ाकों ने तालिबानियों पर हमला भी किया है और इन्हें अपने इलाके में घुसने नहीं दिया. इन लड़ाकों ने दावा किया है उनकी तरफ से बगलान में 300 तालिबानी आतंकियों को मारा गया है. ये भी खबर है कि कई तालिबानी आतंकियों को पंजशीर के लड़ाकों ने कैद कर लिया है.
4. बगलान इलाके में अभी तालिबान कमजोर जरूर है, लेकिन उसकी तरफ से लगातार इस इलाके में सक्रियता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.सोमवार को तालिबान को तब बड़ी सफलता हाथ लग गई जब उसने बगलान के तीन जिलों पर अपना कब्जा जमा लिया. ये जिले हैं- बानू, देह सलाह, पुल ए हिसार. पिछले हफ्ते पंजशीर के लड़ाकों ने इन इलाकों को अपने कब्जे में लिया था.
5. अभी के लिए अफगानिस्तान से राष्ट्रपति गनी जरूर भाग गए हैं, लेकिन उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह अभी भी देश की राजनीति में सक्रिय हैं और लगातार तालिबान के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं. सोमवार को उनका सोशल मीडिया पर वॉलीबॉल खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वे स्थानीय बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेलते दिख रहे थे.
6. अफगानिस्तान में गहराते संकट के बीच भारत में बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थी दिल्ली के यूएनएचआरसी दफ्तर के सामने जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों की मांग संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से दूसरे देशों में रहने के लिए इमिग्रेशन लेटर जारी करने की है. मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है.
7. अफगानिस्तान में अभी तक तालिबान ने अपनी सरकार नहीं बनाई है, लेकिन देश की नीतियों में उसके हस्तक्षेप करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में अब तालिबान ने बैंक ऑफ अफगानिस्तान का नया कार्यकारी डायरेक्टर भी चुन लिया है. हाजी मोहम्मद इदरीस को बैंक ऑफ अफगानिस्तान का कार्यकारी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
8. भारत ने अफगानिस्तान से अब तक कुल 730 लोगों को एयरलिफ्ट कर लिया है. इसमें में भी सोमवार को 70 भारतीयों को काबुल से एयरलिफ्ट किया गया. इसके अलावा 146 भारतीयों की भी दिल्ली में सफल लैडिंग हुई. इन सभी को पहले नाटो एयरक्राफ्ट के जरिए अफगानिस्तान से कतर भेजा गया था.
9. जी 7 की बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की है. अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर तो चर्चा हुई ही है, इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन पर भी बातचीत की गई. व्हाइट हाउस ने इस बातचीत की पुष्टि कर दी है.
10. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा ऐलान कर दिया है. ट्वीट कर बाइडेन ने बताया है कि उन अफगानियों को बाद में अमेरिका में शरण दी जा सकती है जिन्होंने युद्ध के दौरान उनके देश की मदद की थी. वे लिखते हैं कि एक बार स्क्रीनिंग और बाकी औपचारिकताएं हो जाएं, हम उन अफगानियों का अपने देश में स्वागत करेंगे जिन्होंने युद्ध के दौरान हमारी मदद की थी.