scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के बिगड़े हालात पर बाइडेन की हुई ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन से बात

अब इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की है. दोनों के बीच अफगानिस्तान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई है.

Advertisement
X
जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन
जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगान स्थिति पर बाइडेन की हुई ब्रिटेन पीएम से बात
  • लोगों को कैसे बाहर निकाला जाए, इस पर चर्चा

अफगानिस्तान में तालिबान की बढ़ती ताकत की वजह से स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. पूरी दुनिया अफगानिस्तान में जारी हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है. अब इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की है. दोनों के बीच अफगानिस्तान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई है.

बाइडेन की हुई ब्रिटेन पीएम से बात

जानकारी मिली है कि दोनों देश के नेताओं ने अफगानिस्तान में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर बात की है. व्हाइट हाउस ने जारी बयान में कहा है कि दोनों नेताओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन पर विस्तार से बात की. अपने नागरिक और जरूरतमंद अफगानियों को भी सुरक्षित बाहर निकालने पर चर्चा हुई. ये बातचीत उस समय की गई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा ऐलान करते हुए कह दिया है कि हर उस आम अफगानी को अमेरिका में शरण दी जाएगी जिन्होंने युद्ध के दौरान उनका साथ दिया था.

किन मुद्दों पर चर्चा?

ये बातचीत इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि कुछ दिन पहले ही बोरिस जॉनसन ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर तालिबान संग भी काम किया जाएगा. उनके उस बयान ने अटकलों के बाजार को गर्म कर दिया था. ऐसा कहा जाने लगा था कि आने वाले दिनों में ब्रिटेन, तालिबान को मान्यता दे सकता है. लेकिन अभी तक ब्रिटेन सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है और ना ही किसी तरह का औपचारिक ऐलान हुआ है.

Advertisement

सिंगापुर करेगा अमेरिका की मदद?

बता दें कि अभी दोनों अमेरिका और ब्रिटेन अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने का प्रयास कर रहे हैं. कई को सुरक्षित निकाल लिया गया है और कई अभी भी फंसे हुए हैं. अमेरिका ने तो काफी बड़े स्तर पर ये ऑपरेशन चला रखा है और जो बाइडेन भी लगातार इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. खबर ये भी है कि अमेरिका को इस मिशन में सिंगापुर मदद करना चाहता है. सिंगापुर के पीएम ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को मदद का प्रस्ताव दिया है. कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों के रेस्क्यू के लिए सिंगापुर अपना स्पेशल विमान दे सकता है. अभी के लिए अमेरिका ने इस प्रस्ताव को मंंजूरी नहीं दी है और वो अपने दम पर ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.

Advertisement
Advertisement