
अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत से एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या के दोषी मंगल नाम के शख्स और बच्चों समेत उनके परिवार के 13 सदस्यों को मौत की सजा दी गई. इस घटना को मंगलवार को खोस्त के एक बड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से अंजाम दिया गया. इस सजा का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि इसे अंजाम देने वाला शख्स एक 13 वर्षीय लड़का था, जो मृतकों में शामिल परिवार का सदस्य है.
तालिबान अधिकारियों ने बताया कि मंगल को अफगानिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने दोषी ठहराया था और उसकी सजा को तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा की मंजूरी मिली थी. स्टेडियम में करीब 80,000 लोग मौजूद थे, जो गोली चलने के बाद नारे लगाते दिखे. यह तालिबान शासन के दौरान किया गया 11वीं ऐसी घटना थी.
यह भी पढ़ें: 'तालिबान से रिश्ते बनाने की कोशिशें नाकाम... पूरा गेम पलटा!' अफगान से रिश्ते पर छलका ख्वाजा आसिफ का दर्द
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि "क़िसास" यानी बदले की सजा लागू की गई. अदालत का दावा है कि दोषी को पहली अदालत, अपील और सुप्रीम कोर्ट - तीनों स्तर पर सुनवाई का मौका मिला. हालांकि मानवाधिकार संगठनों ने इन दावों को संदिग्ध बताया है, यह कहते हुए कि तालिबान की जस्टिस सिस्टम पारदर्शिता और निष्पक्षता से बहुत दूर है.

सार्वजनिक मौत की सजा पर रोक लगाने की मांग
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत रिचर्ड बेनेट ने इस सजा को "अमानवीय और अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ" बताया और तुरंत सभी सार्वजनिक मौत रोकने की मांग की. वहीं तालिबान अधिकारियों और उनके समर्थकों ने इसे "इस्लामी न्याय" बताते हुए सही ठहराया.
यह भी पढ़ें: 'पहले पोस्ट पर फायरिंग, फिर कराई जाती है आतंकियों की घुसपैठ', तालिबान पर PAK के चौंकाने वाले आरोप
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पीड़ित परिवार को माफी देने का विकल्प दिया गया था, जो इस्लामी कानून में सजा से बचा सकता था, लेकिन 13 वर्षीय बच्चे ने माफी देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसे ही गोली चलाने का अधिकार दिया गया.

कठोर शरीयत कानून लागू कर रहा तालिबान
तालिबान के दोबारा सत्ता में आने के बाद से वे कठोर शरीयत कानून लागू कर रहे हैं, जिसमें सार्वजनिक फांसी, कोड़ों की सजा और अन्य कठोर दंड शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय बार-बार चिंता जता चुका है कि तालिबान का यह न्याय तंत्र न केवल क्रूर है, बल्कि वैश्विक मानवाधिकार मानकों के बिल्कुल खिलाफ भी है.