जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत द्वारा जो फैसला लिया गया है उससे पाकिस्तान में बैठे नेताओं को कितनी परेशानी हो रही है, उसे नेताओं के बयान या फिर सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट से ही पहचाना जा सकता है. भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक पोर्नस्टार को कश्मीरी पीड़ित बताया. इस पर उनकी खूब फजीहत हुई और अब उसी पोर्नस्टार ने अब्दुल बासित पर भी तंज कस दिया है.
दरअसल, अब्दुल बासित ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया था उसमें पोर्नस्टार जॉनी सिन्स की तस्वीर थी जिसे कश्मीरी पीड़ित बताया गया था. इस फेक तस्वीर पर अब्दुल बासित की फजीहत हुई तो ये खबर सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गई. इसी के बाद पोर्न की एक फेमस वेबसाइट ने इस मसले पर ट्वीट किया और लिखा कि जॉनी के लिए दुआ कीजिए.
इसी ट्वीट पर जॉनी सिन्स ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि अब्दुल बासित का बहुत-बहुत शुक्रिया, क्योंकि उनकी वजह से मेरे फॉलोअर्स काफी बढ़ गए हैं. हालांकि, मेरी नज़रें पूरी तरह से ठीक हैं.
Shout out to @abasitpak1 for all the new twitter followers! Thanks but my vision is fine😂😂 https://t.co/Rk4QdiGBlq
— Johnny Sins (@JohnnySins) September 3, 2019
जब इस ट्वीट पर विवाद हुआ और अब्दुल बासित को इसके फेक होने की खबर लगी तो उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन तबतक फजीहत का खेल हो चुका था.

गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान के कई नेता, पत्रकार ऐसी फर्जी तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं जिन्हें वह कश्मीर में हिंसा से जोड़ रहे हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि पाकिस्तान में किसी हिंसा की पुरानी तस्वीर को वह कश्मीर का बताकर पोस्ट कर दे रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया की इस दुनिया में अब सब सच्चाई सामने आने लगी है.