भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने गुरुवार को कहा कि भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की बातचीत फरवरी में होगी. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पठानकोट आतंकी हमले के मामले में सबूत मिलने पर कार्रवाई भी करेगा. हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि वार्ता के लिए अभी तारीख तय नहीं है.
We do not have a mutually convenient date as of now. Will inform as soon as both (Ind-Pak) FS decide on it: Vikas Swarup,MEA
— ANI (@ANI_news) January 28, 2016
इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को वार्ता के लिए भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार है. अजीज ने कहा कि गेंद भारत के पाले में है और हम तारीखों को लेकर भारत के सुझाव का इंतजार कर रहे हैं.
इस्लामाबाद में बीते 15 जनवरी को ही भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की बातचीत होनी थी. लेकिन पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों ने आपसी सहमति से बातचीत टालने का फैसला किया था.
पहले कार्रवाई फिर बातचीत की राह पर भारत
भारत ने पठानकोट में हमले के लिए पाकिस्तान के आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है. भारत इस आतंकवादी संगठन और इसके प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है. दो जनवरी को हुए हमले में शामिल होने के संदेह में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को गिरफ्तार करने की खातिर भारत ने पाकिस्तान को मुहैया कराए गए सबूतों पर कार्रवाई करने को कहा था. भारत ने बातचीत पर किसी तरह की प्रगति को कार्रवाई से जोड़ दिया है.