scorecardresearch
 

पाकिस्तान में ड्रोन हमले में 7 की मौत

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन विमानों द्वारा संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकाने पर किए गए हमलों में सात लोग मारे गए. सूत्रों के मुताबिक रविवार को उत्तरी वजीरिस्तान में दोपहर बाद किए गए ड्रोन हमले में कम से कम दो लोग मारे गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन विमानों द्वारा संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकाने पर किए गए हमलों में सात लोग मारे गए. सूत्रों के मुताबिक रविवार को उत्तरी वजीरिस्तान में दोपहर बाद किए गए ड्रोन हमले में कम से कम दो लोग मारे गए.

सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह शहर के शाहवल इलाके में आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने पर ड्रोन विमानों ने दो मिसाइलें दागीं.

इससे पहले सुबह ड्रोन विमानों द्वारा दो वाहनों पर दागी गई चार मिसाइलों से कम से कम पांच लोग मौके पर ही मारे गए. वाहनों में आतंकवादियों के सवार होने की सूचना थी.

इससे पूर्व, शनिवार दोपहर इसी इलाके के एक मकान और एक वाहन पर चार मिसाइलें दागी गई थीं. इस हमले में कम से कम छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.

इस वर्ष अमेरिका ने पाकिस्तान में 25 ड्रोन हमले किए हैं जिनमें कम से कम 182 लोग मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement