इटली की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बलरुस्कोनी को कर चोरी का दोषी करार देते हुए चार साल के कारावास की सजा सुनाई है.
इटली में अंतिम फैसले से पहले मामलों को अपील के दो स्तरों से पार होना होता है. बलरुस्कोनी सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं.
इस सप्ताह की शुरुआत में, बलरुस्कोनी ने घोषणा की थी कि वह चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे.