scorecardresearch
 

बलरुस्कोनी का इस्तीफा, मोंती हो सकते हैं नये पीएम

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी ने संसद के निचले सदन द्वारा यूरोपीय मांगों के अनुसार आर्थिक सुधारों को पारित किये जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
सिल्वियो बलरुस्कोनी
सिल्वियो बलरुस्कोनी

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी ने संसद के निचले सदन द्वारा यूरोपीय मांगों के अनुसार आर्थिक सुधारों को पारित किये जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ इटली में 17 साल के राजनीतिक शासन का अंत हुआ है और देश को आर्थिक संकट से लौटाने की तैयारी की जा रही है.

बलरुस्कोनी के सेक्स स्कैंडल की छाया से प्रभावित शासन के अंत पर खुशी मनाने के लिए हजारों की संख्या में इटलीवासी राष्ट्रपति भवन के सामने इकट्ठे हुए तथा कुछ गायकों व संगीतकारों ने प्रस्तुति दी.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, जैसे ही बलरुस्कोनी का वाहनों का काफिला राष्ट्रपति भवन में जाने के बाद बाहर निकला, लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बलरुस्कोनी ने शनिवार को राष्ट्रपति जियोर्जियो नेपोलितानो को अपना इस्तीफा सौंपा.

देश के सम्मानित पूर्व यूरोपीय आयुक्त मारियो मोंती देश को कर्ज के संकट से उबारने के लिए सरकार के प्रमुख के तौर पर शीर्ष पसंद बने हुए हैं लेकिन बलरुस्कोनी के सहयोगी उनके समर्थन को लेकर बंटे हुए हैं.

Advertisement

ऐसी उम्मीद नहीं थी कि मोंती को एक अंतरिम सरकार का गठन आज जल्दी से जल्दी करने के लिए कहने की नेपोलितानो की योजना पर विपक्ष विरोध करेगा और इससे मोंती का काम कठिन हो सकता है.

Advertisement
Advertisement