रूस सैंडी प्रभावितों की मदद के आगे आया है. इसके लिए रूस दो विमान भेजेगा. इन विमानों में अमेरिका के पूर्वी तट के विनाशकारी तूफान सैंडी की चपेट में आने से हुई तबाही से प्रभावित लोगों के लिए जरूरत का सामान होगा. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक रूसी आपात स्थिति मंत्रालय द्वारा भेजे गए दो आई1-76 मालवाहक जहाज सोमवार को मास्को स्थित रामेस्कोय हवाईअड्डे से न्यूयार्क के लिए रवाना होंगे. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक इन विमानों को भेजकर वहां मानवीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
अभी यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि अमेरिकी नागरिकों के लिए किस तरह की मदद भेजी जाएगी. पिछले महीने मंत्रालय ने क्यूबा में 30 टन खाद्य सामग्री, निर्माण सामग्री व अन्य जरूरी सामान पहुंचाए थे. क्यूबा इस तूफान से प्रभावित कैरेबियाई देशों में पहला था. बीते महीने के अंत में आए इस तूफान में 191 लोग मारे गए और करीब 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. अमेरिका में न्यूयार्क व न्यूजर्सी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.