scorecardresearch
 

'सैंडी' तूफान के बाद न्यूयार्क में गैस राशनिंग

गैस केंद्रों पर लम्बी कतारों के कारण हो रही परेशानी से निपटने के लिए न्यूयार्क सिटी के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने गुरुवार को शहर में ईंधन की राशनिंग शुरू करने की योजना घोषित की.

Advertisement
X

गैस केंद्रों पर लम्बी कतारों के कारण हो रही परेशानी से निपटने के लिए न्यूयार्क सिटी के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने गुरुवार को शहर में ईंधन की राशनिंग शुरू करने की योजना घोषित की.

तबाही से उबरने की कोशिश में न्‍यूयार्क
न्यूयार्क अभी भी सैंडी तूफान के कारण हुई तबाही से उबरने की प्रक्रिया में है. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, शुक्रवार सुबह से सम संख्या से समाप्त होने लाइसेंस प्लेट वाले वाहन चालक केवल सम संख्या वाली तारीखों को ही गैस खरीद सकते हैं. जबकि विषम संख्या से समाप्त होने वाली लाइसेंस प्लेट वाले वाहन चालक विषम तारीखों को ही ईंधन खरीद सकते हैं.

गैस केंद्रों पर पुलिस अधिकारी तैनात
ब्लूमबर्ग ने कहा है कि आपात वाहन, बस, टैक्सी और व्यावसायिक वाहन इस राशनिंग प्रक्रिया से मुक्त रहेंगे, और भीड़ नियंत्रण में मदद के लिए पुलिस अधिकारी गैस केंद्रों पर तैनात रहेंगे.

ब्लूमबर्ग के अनुसार, न्यूयार्क सिटी के मात्र 25 प्रतिशत गैस केंद्र ही फिलहाल खुल पाए हैं. पास के लोंग द्वीप में भी शुक्रवार से गैस राशनिंग शुरू हो गई. यहां भी गैस केंद्रों पर लम्बी कतारों की समस्या पैदा हो गई है.

Advertisement
Advertisement