इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले हफ्ते यहां फिलस्तीनी युवकों पर नफरत के तहत हुये हमले की कड़ी निंदा की.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘इजरायल में हम न तो नस्लवाद बर्दाश्त करेंगे और न हीं नस्लवाद एवं हिंसा का घालमेल मंजूर करेंगे.’
गौरतलब है कि शुक्रवार को यरूशलम के जिओन चौक पर देर रात यह हमला किया गया था.