इजरायल के रक्षा मंत्री एहुद बराक ने कहा है कि ईरान ने अपने तीसरे मध्यम संवर्धित यूरेनियम को असैन्य इस्तेमाल के लिए रखते हुए परमाणु कार्यक्रम को कुछ वक्त के लिए रोका है लेकिन यह फिर से चालू किया जा सकता है.
लंदन दौरे पर आए बराक ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से बातचीत में कहा ईरान के साथ इजरायल के मतभेद और गहराने का अंदेशा है.
बराक ने कहा कि ईरान ने फौरन परमाणु बम हासिल करने के फैसले को तो टाला है लेकिन सचाई यह है कि केवल आठ से 10 महीने के लिए ही इसमें देर हुयी है.
हाल के महीनों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर इजरायल और ईरान के बीच तनातनी काफी बढ़ी है. तेहरान को परमाणु बम हासिल करने से रोकने के लिए कुछ नेता ऐहतियाती सैन्य हमले के पक्ष में हैं.
बराक ने स्पष्ट किया कि तेहरान ने 20 फीसदी शुद्ध यूरेनियम का 189 किलोग्राम भंडार जमा किया जिसका इस्तेमाल हथियार सामग्री बनाने में होता है. लेकिन, इसका 38 फीसदी हिस्सा उसने असैन्य शोध रिएक्टर के लिए ईंधन रॉड के रूप में रखने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि इस बात में भी संदेह है कि ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों और कूटनीति के माध्यम से परमाणु संकट का समाधान हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इजरायल को शायद 2013 में यह निर्णय करना पड़े कि तेहरान पर हमला करना है या नहीं.