इस्राइल और पश्चिमी देशों के साथ बढ़ी तनातनी के बीच ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि ईरान अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर पश्चिमी देशों की चिंताओं को कम करने के लिए परमाणु मुद्दे पर बातचीत में लचीलापन दिखाने के लिए तैयार है.
सरकारी समाचार एजेंसी इरना द्वारा प्रकाशित की गई एक खबर में प्रवक्ता रमिन मेहमनपरस्त ने कहा कि ईरान वैश्विक शक्तियों के साथ बातचीत बहाल करने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कहा, ‘ईरान एक कानूनी ढांचे के भीतर उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए लचीलापन दिखाने को तैयार है लेकिन इस तरह के उपाय दोनों तरफ से होने चाहिए. दूसरे पक्ष को ईरान के परमाणु अधिकारों और शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए किए जा रहे यूरेनियम संवर्धन को मान्यता देनी चाहिए.’