scorecardresearch
 

महीनों बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए फिदेल कास्त्रो

महीनों बाद क्यूबा के पूर्व शासक फिदेल कास्त्रो सार्वजनिक रूप से नजर आए. इससे इन अफवाहों को विराम लगा है कि इस महान क्रांतिकारी के निधन में ज्यादा दिन नहीं बचे.

Advertisement
X
फिदेल कास्त्रो
फिदेल कास्त्रो

महीनों बाद क्यूबा के पूर्व शासक फिदेल कास्त्रो सार्वजनिक रूप से नजर आए. इससे इन अफवाहों को विराम लगा है कि इस महान क्रांतिकारी के निधन में ज्यादा दिन नहीं बचे.

‘होटल नेशनल’ की वाणिज्यिक निदेशक यामिला फस्टर ने कहा कि 86 साल के कास्त्रो रविवार दोपहर बाद वेनेजुएला से आए एक मेहमान को छोड़ने होटल में आए थे.

फस्टर ने बताया, ‘फिदेल कास्त्रो यहां थे. वह एक मेहमान के साथ आए थे. उन्होंने आधा घंटे तक कामगारों और होटल के नेताओं से बात भी की.’

उन्होंने बताया कि वह मौजूद नहीं थीं लेकिन यह खबर इस सरकारी होटल की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी की गयी.

Advertisement
Advertisement