क्यूबा में क्रांति के प्रतीक फिदेल कास्त्रो के 85 वें जन्मदिन पर जश्न मनाया जा रहा है. देश में पार्टी, समारोहों और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन कास्त्रो ने करीब 50 साल तक इस प्रायद्वीपीय देश की अगुवाई की थी.
कास्त्रो ने बीमार होने के बाद वर्ष 2006 में अपने अधिकार अपने भाई राउल को सौंप दिए थे. ज्यादातर कार्यक्रम गुयासमीन फाउंडेशन ने आयोजित किए हैं. यह फाउंडेशन प्रख्यात चित्रकार और कास्त्रो के करीबी मित्र ओसवाल्डो गुयासमीन के नाम पर है. बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कास्त्रो इस अवसर पर सार्वजनिक रूप से नजर आएंगे या नहीं.