अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि राष्ट्रपति ओबामा ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए राष्ट्रीय शक्ति के सभी उपकरणों का इस्तेमाल करने को प्रतिबद्ध हैं और तेहरान के लिए राजनयिक विकल्प अनिश्चितकाल तक खुला नहीं रहेगा.
डेमोक्रेटिक प्लेटफॉर्म में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए राष्ट्रीय शक्ति के सभी उपकरणों का इस्तेमाल करने को प्रतिबद्ध हैं.’
डेमोक्रेटिक प्लेटफॉर्म किसी भी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र की तरह होता है. इसे डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में मंजूरी दी गई.
इसमें कहा गया है, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने जब कार्यभार संभाला तो क्षेत्र में ईरान प्रभावी था और अंतरराष्ट्रीय जगत इस बात को लेकर बंटा हुआ था कि ईरान के परमाणु शर्तों के उल्लंघन के मुद्दे को कैसे हल किया जाए.’
डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने यूरोपीय सहयोगियों, रूस और चीन के साथ मिलकर काम किया तथा ईरान पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से सख्त प्रतिबंधों को लगाने में अप्रत्याशित सहमति बनाने में सफल रहा.
डेमोक्रेट ने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा का मानना है कि राजनयिक परिणाम ही सबसे अच्छा रहेगा और यही सबसे बेहतर समाधान रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि राजनयिक खिड़की अनिश्चितकाल के लिए नहीं खुली रहेगी और सैन्य कार्रवाई सहित सभी विकल्प मौजूद हैं.’ पार्टी ने चेतावनी दी, ‘हम ईरानी शासन पर दबाव बनाने के लिए समय एवं मौजूद दायरे का इस्तेमाल करने को प्रतिबद्ध हैं.'
पार्टी के प्लेटफार्म में कहा गया है कि ओबामा प्रशासन उत्तर कोरिया के साथ अपने रुख को बरकरार रखते हुए उस पर दबाव बनाएगा.