scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्री बाल-बाल बचे

अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में एक सांसद की हत्या के अगले दिन रविवार को देश के उत्तरी क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा मंत्री ओबैदुल्लाह ओबैद के काफिले को निशाना बनाकर बम से हमला किया गया, लेकिन मंत्री बाल-बाल बच गए.

Advertisement
X

अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में एक सांसद की हत्या के अगले दिन रविवार को देश के उत्तरी क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा मंत्री ओबैदुल्लाह ओबैद के काफिले को निशाना बनाकर बम से हमला किया गया, लेकिन मंत्री बाल-बाल बच गए.

अफगान पुलिस के मुताबिक, मंत्री ओबैद का काफिला बघलान से कुंदूज प्रांत की ओर जा रहा था, तभी काफिले की एक कार सड़क किनारे रखे गए बम से टकरा गई और विस्फोट हो गया. इस हमले में मंत्री के दो अंग रक्षक घायल हो गए. पुलिस ने बताया, 'मंत्री सुरक्षित हैं, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.'

उल्लेखनीय है कि शनिवार को समानगन प्रांत में एक विवाह समारोह में एक आत्मघाती ने स्वयं को बम से उड़ा लिया. इस घटना में एक जानेमाने सांसद तथा 22 अन्य लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement