नेपाल के सिराहा जिले में एक सरकारी ऑफिस के बाहर रविवार को 'प्रेशर कुकर बम' फटने से कम से कम आठ लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक जब विस्फोट हुआ तो यहां काफी भीड़ थी. दक्षिण-पूर्व नेपाल के लहान में दोपहर 12.40 बजे के करीब यह हादसा हुआ. विस्फोट लैंड रेवैन्यू ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर पर हुआ. जानकारी के मुताबिक घायल होने वाले आठ लोगों में से पांच पुरुष हैं, जबकि तीन महिला है. ये सभी लैंड रेवैन्यू डिपार्टमेंट में काम करते थे.
डीएसपी तपन दहल ने कहा कि इस ब्लास्ट में घायल हुए आठ लोगों में से तीन की हालत गंभीर है. इन्हें लहान स्थित सप्तऋषि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी पांच घायलों को लहान अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
My Republica newspaper ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट किया है कि ब्लास्ट वाली जगह से जनतांत्रिक तराई मुक्ति मोर्चा (रिवॉल्यूशनरी) द्वारा प्रकाशित पैम्फलेट मिला है. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि हादसे वाली जगह से कई पैम्फलेट मिला है लेकिन उस पर क्या लिखा है यह पढ़ पाना बेहद मुश्किल है. हालांकि हमलोग पैम्फलेट पर जे कृष्णा गोइत का हस्ताक्षर साफ साफ देख सकते हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जनतांत्रिक तराई मुक्ति मोर्चा (रिवॉल्यूशनरी) एक राजनीतिक संगठन है. यह संगठन तराई इलाके के लोगों के लिए ज्यादा राजनीतिक और आर्थिक अधिकार मांग रहे हैं.