scorecardresearch
 

अमेरिका में एक साल के भीतर दिखे 757 UFO, पेंटागन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट में सैकड़ों नए मामले सामने आए हैं जिनमें बैलून, पक्षी और उपग्रहों की गलत पहचान शामिल है. हालांकि, रिपोर्ट में कोई भी प्रमाण नहीं दिया गया है जो यह साबित कर सके कि यह किसी अन्य ग्रह से संबंधित कोई जीव या वस्तु है.

Advertisement
X
UFO को लेकर पेंटागन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा. (सांकेतिक तस्वीर)
UFO को लेकर पेंटागन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा. (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिका में UFO को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पेंटागन ने अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFOs) पर एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में सैकड़ों नए मामलों का खुलासा हुआ है, लेकिन किसी भी तरह के बाहरी (एट्रस्टेरेस्ट्रियल) उत्पत्ति के प्रमाण पेश नहीं किए गए हैं.

रिपोर्ट में सैकड़ों नए मामले सामने आए हैं जिनमें बैलून, पक्षी और उपग्रहों की गलत पहचान शामिल है. हालांकि, रिपोर्ट में कोई भी प्रमाण नहीं दिया गया है जो यह साबित कर सके कि यह किसी अन्य ग्रह से संबंधित कोई जीव या वस्तु है. हालांकि, रिपोर्ट में इस विषय में बढ़ती सार्वजनिक रुचि और अमेरिकी सरकार के जवाब देने के प्रयासों को रेखांकित किया गया है.

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब जब अमेरिकी नेताओं ने यूएफओ पर एक सुनवाई के दौरान अधिक पारदर्शिता की मांग की थी. दरअसल, अमेरिकी सरकार का UFO पर अध्ययन मुख्य रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा या हवाई सुरक्षा के संभावित खतरों पर केंद्रित है, और यह उस विज्ञान कथा पहलू को नजरअंदाज करता है जो इस घटना से जुड़ा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: यहां मिला 'एलियन बेस'! ... एक्सपर्ट का दावा 100 से ज्यादा बार आ जा चुके हैं UFO

Advertisement

इस रिपोर्ट में क्या सामने आया

पेंटागन ने 1 मई 2023 से 1 जून 2024 के बीच अमेरिकी अधिकारियों को रिपोर्ट किए गए 757 मामलों की समीक्षा की. इसमें 272 घटनाएं शामिल हैं जो पहले रिपोर्ट नहीं की गई थीं.ज्यादातर घटनाएं वायुक्षेत्र में हुईं, लेकिन 49 घटनाएं 62 मील की ऊंचाई से ऊपर हुईं, जिन्हें अंतरिक्ष के रूप में वर्गीकृत किया गया है. कोई भी घटना पानी के नीचे नहीं हुई. जांचकर्ताओं ने रिपोर्ट में लगभग 300 मामलों की बात कही. इनमें से कई मामलों में बैलून, पक्षी, विमान, ड्रोन या उपग्रह शामिल थे. 

UFO क्या है? 

UFO का फुल फॉर्म है- 'अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट' यानी कि ऐसी उड़ने वाली वस्तु जिसकी पहचान तय नहीं है. ना ही उसके बारे में ये जानकारी होना कि वह कहां से उड़कर आई और कहां गई. ऐसी ही चीजों को लेकर कहा जाता है कि इनमें एलियंस आए या गए या इनका दूसरे ग्रहों से संबंध था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement