पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में सोमवार को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 2 पायलट समेत 6 पाकिस्तानी अफसरों की मौत हो गई. इसी बीच बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है. इतना ही नहीं BLA ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के दो कर्मियों का भी अपहरण किया है.
पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान से हरनाई में हुआ. हादसा रविवार रात को हुआ, इस दौरान पाकिस्तानी सेना अफसर किसी मिशन पर थे. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि इसमें सवार सभी 6 अधिकारी, जिनमें 2 पायलट भी शामिल थे, सभी की मौत हो गई. हालांकि, सेना की ओर से क्रैश की वजह नहीं बताई गई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आरिफ आल्वी ने इस हादसे पर दुख जताया है.
इससे पहले 1 अगस्त को बलूचिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. इसमें एक लेफ्टिनेंट जनरल समेत 6 लोग मारे गए थे. आर्मी ने बताया था कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ.
बलोच लिबरेशन आर्मी ने इस घटना के बाद बयान जारी किया. BLA की ओर से कहा गया है कि रविवार की रात को पाकिस्तानी सेना के 2 जवानों को खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद बलोच फ्रीडम फाइटर ने पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर को भी मार गिराया है. यह हादसा उस जगह से 5 किमी दूर की है, जहां से दो जवानों को गिरफ्तार किया गया था. हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग मारे गए हैं.
पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए 6 सैन्य कर्मियों में पाकिस्तानी सेना के 2 मेजर शामिल थे. बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बलूचिस्तान के हरनाई जिले में पाकिस्तानी सेना के 2 कर्मियों का अपहरण करने का दावा किया है और एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर को मार गिराया है, जिसमें 6 कर्मियों की मौत हुई है.