scorecardresearch
 

अफगानिस्तान बॉर्डर के पास एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर, 4 पाकिस्तानी जवानों की भी मौत

यह एनकाउंटर दक्षिण वजीरिस्तान के आदिवासी क्षेत्र में हुई, जो अफगान सीमा के बगल में स्थित है. यह ऐसा क्षेत्र है जो लंबे समय से सीमा के दोनों ओर सक्रिय आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह रहा है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी आर्मी और आतंकियों में मुठभेड़ हो गई (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी आर्मी और आतंकियों में मुठभेड़ हो गई (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को बताया कि अफगानिस्तान के साथ उत्तर-पश्चिमी सीमा के पास आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में उसके चार सैनिक मारे गए. इस दौरान एनकाउंटर में पांच इस्लामी आतंकवादी भी मारे गए. यह एनकाउंटर दक्षिण वजीरिस्तान के आदिवासी क्षेत्र में हुई, जो अफगान सीमा के बगल में स्थित है. यह ऐसा क्षेत्र है जो लंबे समय से सीमा के दोनों ओर सक्रिय आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह रहा है.

सेना का कहना है कि आतंकवादी पाकिस्तान में हमलों की योजना बनाने और ट्रेंनिंग के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल करते हैं, जबकि काबुल ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि आतंकवाद दक्षिण एशियाई राष्ट्र के लिए एक घरेलू समस्या है.

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान नामक आतंकवादियों का एक समूह सरकार को उखाड़ फेंकने और उसकी जगह अपनी कठोर इस्लामी व्यवस्था स्थापित करने के प्रयास में वर्षों से पाकिस्तान और उसकी सेनाओं पर हमला कर रहा है. पिछले साल सरकार के साथ संघर्ष विराम को रद्द करने के बाद से इसने हमलों में तेजी ला दी है, जिसमें उसने सरकार पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि आंतकी लगातार पाकिस्तानी सेना और पुलिस पर हमला कर रहे हैं. पिछले महीने भी आतंकी हमले में 10 जवानों की मौत हो गई थी. हमला उत्तरी-पश्चिम शहर डेरा इस्माइल खान के पास एक चौकी पर हुआ था. इस हमले में पाकिस्तानी फ्रंटियर पुलिस के 10 जवान मारे गए. तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान यानी टीटीपी का हाथ बताया गया था. वहीं इससे पहले 24 अक्टूबर को टीटीपी ने डेरा इस्माइल खान में सुरक्षाबलों पर हमला किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement