scorecardresearch
 

अमेरिका में भारतीय मूल के 4 सांसदों को मिली अहम जिम्मेदारी, बोले- हमें गर्व महसूस हो रहा है

अमेरिका में चार भारतीय प्रमिला जयपाल, अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना को तीन प्रमुख हाउस पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है, जो अमेरिकी राजनीति में समुदाय के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के बाद सभी ने गर्व महसूस करने की बात कही.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (File Photo)
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (File Photo)

चार प्रमुख भारतीय-अमेरिकी सांसदों- प्रमिला जयपाल, अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना को तीन प्रमुख हाउस पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है, जो अमेरिकी राजनीति में समुदाय के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. प्रमिला जयपाल को इमिग्रेशन पर शक्तिशाली हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल के रैंकिंग सदस्य के तौर पर नामित किया गया है, जिससे वह इस पद पर रहने वाली पहली अप्रवासी बन गई हैं. एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाशिंगटन के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली 57 वर्षीय जयपाल ने इमिग्रेशन इंटीग्रिटी, सुरक्षा और एनफोर्समेंट पर उपसमिति में काम करने के लिए कांग्रेस महिला जो लोफग्रेन की जगह ली है.

प्रमिला जयपाल ने बताया, "अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली दक्षिण एशियाई महिला और कांग्रेस में दो दर्जन नागरिकों में से एक के रूप में, मैं इमिग्रेशन इंटीग्रिटी, सुरक्षा और प्रवर्तन पर सदन की उपसमिति के रैंकिंग सदस्य के रूप में सेवा करने के लिए सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हूं." 

उन्होंने कहा, "मैं इस देश में 16 साल की उम्र में अकेले और खाली जेब आई थी. अमेरिकी नागरिक बनने के लिए तमाम कोशिशों और 17 वर्षों के बाद मैं भाग्यशाली थी कि मुझे अमेरिकी सपने को जीने का अवसर मिला, एक सपना जो आज बहुत से अप्रवासियों के लिए पहुंच से बाहर है. यह मेरे लिए बेहद सार्थक है कि अब मैं इस स्थिति में हूं कि इमीग्रेशन प्रणाली को फिर से केंद्रित कर सकूं. मैं इस पद पर आने के लिए लोफग्रेन को उपसमिति में उनके वर्षों के समर्पित नेतृत्व के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी और उनके साथ आगे भी काम करने की आशा करती हूं.” 

Advertisement

अमी बेरा को खुफिया मामलों की कमेटी का सदस्य बनाया गया

वहीं 57 वर्षीय अमी बेरा को खुफिया मामलों को देखने वाली एक शक्तिशाली अमेरिकी हाउस कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. जिसका जिम्मा सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA), नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (DNI) के ऑफिस, नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) के साथ-साथ मिलिट्री इंटेलिजेंस सहित देश की खुफिया गतिविधियों की निगरानी रखना है.

बेरा ने कहा, "मैं हाउस इंटेलिजेंस कमेटी में काम करने के लिए लीडर (हकीम) जेफ्रीस द्वारा नियुक्त किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. छह बार के कांग्रेसी बेरा कैलिफोर्निया के छठे कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा, "देश और विदेश दोनों में बढ़ते खतरों के समय मैं इस नई भूमिका को गंभीरता से देखता हूं और मुझे अमेरिकी परिवारों की सुरक्षा और बचाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है."

राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना को मिली ये जिम्मेदारी

राजा कृष्णमूर्ति को चीन पर एक नव निर्मित हाउस कमेटी का रैंकिंग सदस्य बनाया गया है, जो चीनी व्यवहार के विभिन्न पहलुओं पर गौर करेगी. इसका खतरा अमेरिका और दुनिया को हो सकता है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अल्पसंख्यक नेता जेफ्रीस ने बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा पर सदन की चयन समिति के रैंकिंग सदस्य के रूप में कृष्णमूर्ति की नियुक्ति की घोषणा की.

Advertisement

वहीं एक अन्य भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना को भी इस नई समिति का सदस्य बनाया गया है, जिसका गठन रिपब्लिकन हाउस के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी द्वारा 118वीं कांग्रेस में संयुक्त राज्य अमेरिका की आर्थिक, तकनीकी और सुरक्षा प्रतिस्पर्धा को संबोधित करने के लिए जांच और नीति विकसित करने के विशिष्ट उद्देश्य के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ लिए किया गया था.

Advertisement
Advertisement