पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के ठिकाने पर बमबारी कर 25 आतंकवादियों को मार गिराया. एक सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक, सेना ने सोमवार की रात हवाई हमले किए और अफगानिस्तान से सटे उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया. हमले में मारे गए आतंकवादी पेशावर चर्च के समीप, किस्सा ख्वानी बाजार और बन्नू में हाल ही में हुए बम विस्फोट में संलिप्त थे.
रविवार को देश के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना के एक काफिले पर किए गए हमले में 20 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए और 38 घायल हो गए थे. काफिले में शामिल वाहन बन्नू जिले से उत्तरी वजीरिस्तान के मीरनशाह इलाके के लिए सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे थे, कि अचानक छावनी क्षेत्र के रजमाक दरवाजे के समीप बम से हमला किया गया.
सोमवार को रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के समीप हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए. मारे गए लोगों में कम से कम आठ सैनिक थे. पाकिस्तानी तालिबान ने दोनों हमलों की जिम्मेवारी ली है. पिछले वर्ष नवंबर महीने में अमेरिकी ड्रोन हमले में अपने नेता हकीमुल्ला महसूद के मारे जाने के बाद संगठन ने कई सप्ताह तक चुप्पी साधे रखी थी.
पाकिस्तान तालिबान ने कहा कि वे लोग देश भर में सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले जारी रखेंगे. हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के कारण प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपनी स्विट्जरलैंड की यात्रा टालनी पड़ी. वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री को 21 जनवरी को डावोस के लिए रवाना होना था.