नाइजीरिया के सीमावर्ती शहर में आतंकवादियों के हमले में 200 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार मंगलवार को इलाके के सीनेटर ने बताया कि सेना की वर्दी में मौजूद आतंकवादियों ने बोर्नो राज्य के दूरवर्ती गांव गैमबोरु में सोमवार रात हमला किया.
सीनेटर अहमद जन्नाह ने कहा कि विद्रोहियों ने नाइजीरिया-कैमेरून सीमा पर स्थित शहर में लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. उनके मुताबिक यह हमला तब किया गया, जब कुछ लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. हमलावरों ने घरों में आग लगा दी और बचने की कोशिश कर रहे लोगों को गोली मार दी.
जन्नाह ने संवाददाताओं से कहा कि घटना के बाद करीब 200 लोगों के मारे जाने और कइयों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. हमलावरों ने लगभग सभी घरों को नष्ट कर दिया, और देसी बम इमारतों में फेंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने मवेशी बाजार में 17 ट्रकों में आग लगा दिया, जबकि 100 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
स्थानीय निवासियों ने बोको हराम समूह को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है.