दुनिया के अलग-अलग देशों में भारतीय समुदाय के लोगों का डंका सिर चढ़कर बोल रहा है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के करीब 15 देशों में 200 भारतीय मूल के लोग ऐसे हैं जो किसी ने किसी अहम पद पर तैनात हैं. इनमें अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे ताकतवर देश भी शामिल हैं.
इतना ही नहीं इन 200 में से करीब 60 तो कैबिनेट लेवल का दर्जा रखते हैं. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इनमें से एक हैं, जो भारतीय मूल की हैं. इसके अलावा हाल ही में जो बाइडेन प्रशासन ने भी अपने कई अहम पदों पर भारतीय मूल के लोगों को जगह दी थी.
जारी की गई लिस्ट में बड़े पद पर तैनात लोग शामिल हैं, जिनमें डिप्लोमेट, सांसद, बैंक के प्रमुख, किसी आयोग के प्रमुख शामिल हैं. भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 3.2 करोड़ लोग इस वक्त दुनिया के अलग-अलग देशों में रहते हैं.
‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट की दुनियाभर में चर्चा है. इंडियास्पोरा के एम आर रंगास्वामी ने इस लिस्ट को लेकर कहा कि ये गर्व की बात है कि आज दुनिया के अहम पदों पर भारतीयों का बड़ा हिस्सा मौजूद है.
आपको बता दें कि इस लिस्ट में सिर्फ सरकारी पदों पर तैनात लोगों को शामिल किया गया है. वहीं दूसरी ओर मौजूदा वक्त में देखें तो कई मल्टीनेशनल कंपनी की कमान भी भारतीय समुदाय के लोगों के हाथ में ही है.