ब्रिटेन में हुए आम चुनाव की गिनती जारी है. इसी बीच वहां की जनता ने 20 साल की स्टूडेंट माइरी ब्लैक पर भरोसा जताते हुए उन्हें सांसद चुना है. स्कॉटिश नेशनल पार्टी की माइरी ब्लैक ने लेबर पार्टी के सीनियर नेता डगलस अलेक्जेंडर (47 साल) को पिजली एंड रेनफ्र्यूशायर साउथ की सीट पर हराया.
माइरी ब्लैक से पहले 1667 में 13 साल के क्रिस्टोफर मॉन्क ब्रिटेन के सांसद बने थे. अभी के नियम के अनुसार ब्रिटेन में सांसद बनने के लिए प्रतिभागी की उम्र 18 साल होनी चाहिए.
आपको बता दें कि इस बार हुए आम चुनावों में स्कॉटलैंड में स्कॉटिश नेशनल पार्टी की हवा रही है. स्कॉटिश नेशनल पार्टी स्कॉटलैंड की आजादी की तरफदारी करती है. इससे पहले स्कॉटलैंड में इस पार्टी को सिर्फ 6 सीटें ही मिली थीं लेकिन इस बार के रुझानों की मानें तो यहां की सभी 59 सीटों पर इसके जीतने की संभावना जताई गई है.