scorecardresearch
 

इनटेल विज्ञान पुरस्कार के शीर्ष विजेताओं में दो भारतीय छात्र

प्रतिष्ठित इंटेल साइंस टैलेंट सर्च पुरस्कार हासिल करने वाले दस छात्रों में दो भारतीय अमेरिकी छात्र भी अपना नाम शुमार कराने में सफल रहे हैं.

Advertisement
X

प्रतिष्ठित इंटेल साइंस टैलेंट सर्च पुरस्कार हासिल करने वाले दस छात्रों में दो भारतीय अमेरिकी छात्र भी अपना नाम शुमार कराने में सफल रहे हैं.

पुरस्कार विजेताओं को 20-20 हजार डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी. जार्जिया के आनंद श्रीनिवासन आठवें और मैरीलैंड के शौन दत्ता दसवें स्थान पर रहे हैं. सेन डियागो के 17 वर्षीय एरिक एस चेन ने इंटेल फाउंडेशन का शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया है और उन्हें पुरस्कार के रूप में एक लाख डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी.

चेन को यह पुरस्कार इनफ्लुएंजा के उपचार की नई संभावित दवाओं पर शोध के लिए दिया गया है. इंटेल फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक वेंडी हाकिन्स ने कहा कि हम इस प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी के इस काम का जश्न मनाते हैं क्योंकि यह अगली पीढ़ी को उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है.

Advertisement
Advertisement