scorecardresearch
 

सिंगापुर में झड़प के मामले में 14 भारतीयों को जेल

सिंगापुर के लिटिल इंडिया में पिछले साल हुई झड़प के मामले में 14 भारतीयों को आज कारावास की सजा सुनाई गई.

Advertisement
X

सिंगापुर के लिटिल इंडिया में पिछले साल हुई झड़प के मामले में 14 भारतीयों को आज कारावास की सजा सुनाई गई.

इनमें से सभी लोगों को सात माह कारावास की सजा सुनाई गई है लेकिन इनमें से तीन लोगों को सुपर बाजारों से भोजन और बीयर चुराने के दोष में और एक सप्ताह कारावास में रहना होगा.

जिन 14 लोगों को सजा सुनाई गई है उनकी आयु 21 से 39 वर्ष के बीच है और सभी भारत से आए निर्माण क्षेत्र के मजदूर हैं. 31 मार्च 2013 को हुए झगड़े के दौरान गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के अपराध में इन्हें सजा सुनाई गई.

अभियोजन पक्ष ने 31 मार्च को हुई घटना को सार्वजनिक रूप से किया गया बड़ा अपराध बताया. इसमें 14 दोषियों सहित करीब 40-50 लोगों ने हिस्सा लिया था.

Advertisement
Advertisement