सउदी पुलिस ने 13 साल के एक लड़के की नृशंस हत्या करने वाले मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. पीट पीटकर की गई इस हत्या की वीडियो फुटेज से लोगों में गुस्सा छा गया था.
खंभे से बांधकर पीटा
जेद्दा में श्रम काउंसलर मोकम्मल हुसैन ने बताया कि कमरूल इस्लाम को हिरासत में लेने के बाद सउदी पुलिस को सौंप दिया गया.
किशोर सब्जी विक्रेता समीउल आलम राजन को प्रताड़ित करने के जुर्म में इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है. समीउल को बांग्लादेश में खंभे से बांध दिया गया था और उसकी मौत होने तक करीब आधे घंटे तक पीटा गया था.
रिक्शा चुराने का आरोप
वाहन चालक का बेटा समीउल मदद के लिए चीखा, उसने पानी के लिए गुहार लगाई और अपनी जान की भीख मांगी, जबकि हत्यारे आठ जुलाई की इस घटना के 28 मिनट के वीडियो में हंसते रहे और उसका मजाक उड़ाते रहे. यह घटना पूर्वोत्तर सिलहट सदर उप जिला के कुमारगांव में हुई थी. समीउल पर आरोप था कि उसने एक रिक्शा चुराया है.
गुनाह किया कबूल
बांग्लादेश दूतावास अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस्लाम को हिरासत में ले लिया और फिर उसे जेद्दा पुलिस को सौंप दिया. उसे स्वदेश भेजने के लिए कदम उठाए गए हैं.
बांग्लादेश दूतावास के एक अधिकारी ने जेद्दा में एक टीवी चैनल को बताया, ‘ असली दोषी उसके नियोक्ता (कोफिल) की मदद से पकड़ में आ गया है और उसने जो कुछ किया था, उसे कबूल कर लिया है.’
इस बीच पुलिस ने दो राहगीरों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने पिछले हफ्ते इस घटना को देखा था. माना जा रहा है कि उनमें से एक ने तस्वीरें ली थी और संभवत: अपने दोस्तों का मनोरंजन करने के लिए उसे फेसबुक पर डाल दिया था.
इनपुट- भाषा