scorecardresearch
 

अमेरिका में भयंकर बर्फीला तूफान, 10 मरे

उत्तर पूर्वी अमेरिका और कनाडा में आए भीषण बर्फीले तूफान में दस लोग मारे गए हैं, कुछ इलाके तीन तीन फुट बर्फ में दब गए हैं तथा सात लाख घरों में बिजली गुल है.

Advertisement
X

उत्तर पूर्वी अमेरिका और कनाडा में आए भीषण बर्फीले तूफान में दस लोग मारे गए हैं, कुछ इलाके तीन तीन फुट बर्फ में दब गए हैं तथा सात लाख घरों में बिजली गुल है.

पोर्टलैंड और मायने में रिकार्ड बर्फबारी हुई जहां घरों के बाहर 32 इंच तक बर्फ की मोटी चादर जम गयी है. कनेक्टिकट में तीन फुट बर्फ गिरी है जिसके चलते जिंदगी पूरी तरह ठहर गयी है.

भीषण बर्फबारी के कारण सड़कें अवरूद्ध हो गयी हैं, हवाई अड्डे बंद हैं, बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी है और पांच लाख लोग बिना बिजली के भयंकर ठंड में रहने को मजबूर हैं. इनमें से मैसाचुसेट्स में चार लाख, रोहड आयलैंड में एक लाख 86 हजार तथा कनेक्टिकट में करीब 39 हजार लोग बिना बिजली के हैं.

कनेक्टिकट के गवर्नर डेनेल पी मेलोय के हवाले से स्थानीय मीडिया में बताया गया है कि इस तूफान ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इलाकों में से बर्फ हटाने में कई दिन का समय लगेगा. उन्होंने साथ ही बताया कि जिन इलाकों में बिजली नहीं है वहां हीटिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं.

फ्लाइटएवेयर के अनुसार शनिवार को 2200 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और पिछले दो दिनों में 5800 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

बोस्टन के लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा कनेक्टिकट के ब्राडले इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद रखा गया है.

Advertisement
Advertisement